Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Asian Games में दिखा खेल भावना का शानदार नजारा , वीडियो देख आप भी भावुक हो जाएंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Asian Games में दिखा खेल भावना का शानदार नजारा , वीडियो देख आप भी भावुक हो जाएंगे

नई दिल्ली । अमूमन खेलों में खेल भावना को बनाए रखने की नसीहत एक अच्छा कोच अपने खिलाड़ी को जरूर देता है। लेकिन मौजूदा समय में खेलों में से ये खेल भावना शायद कहीं खो गई है। हर किसी को बस अपनी जीत नजर आती है और हारने या जीतने पर वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते। इस सब से इतर 18वें एशियाड खेलों में एक ऐसा लम्हा नजर आया, जिसने देखने वालों की आंखें नम कर दीं। असल में यह नजारा दर्शकों के सामने उस समय आया जब एशियाई खेलों के चौथे दिन ईरान के वुशू खिलाड़ी इरफान ने अपनी खेल भावना का ऐसा प्रदर्शन किया कि हर ओर अब उनकी ही चर्चा हो रही है। इरफान ने अपने शानदार खेल से न केवल स्वर्ण पदक जीता, बल्कि अपनी खेल भावना से लोगों के दिलों में अपने नाम की छाप छोड़ दी। 

असल में खेलों के चौथे दिन ईरान के वुशु खिलाड़ी इरफान का मुकाबला भारतीय खिलाड़ी भानू प्रताप सिंह के साथ था। हालांकि की मुकाबले के दौरान भानू काफी चोटिल हो गए, बावजूद उन्होंने अपना प्रदर्शन जारी रखा। चोटिल होने के चलते भानू यह प्रतियोगिता हार गए। इरफान ने भानू के चोटिल होने से पहले शानदार खेल का प्रदर्शन किया था, लेकिन जीतने के बाद उन्होंने जो किया, उसने इरफान को सुपरहिरो बना दिया। असल में रेफरी द्वारा इरफान को विजयी घोषित करने के बाद वह उत्तेजित होकर अपना जश्न मनाने के बजाए, चोटिल भानू को अपनी गोद में उठा बैठे। इसके बाद वह खड़े भी नहीं हो पा रहे भानू को रिंग के बाहर तक छोड़ा। 

जैसे ही दर्शकों ने इरफान की इस खेल भावना को देखा, कई लोग भावुक हो गए। पूरा स्टेडियम इरफान-इरफान के नाम से गुंजायमान हो गया। इरफान ने भी भानू के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। 

हालांकि वुशु में भारत की ओर से नैरोम रोशिबिनी देवी, संतोष कुमार, सूर्य भानु प्रताप सिंह और नरेंद्र ग्रेवाल ने देश के लिए कांस्य पदक जरूर जीते। 

Todays Beets: